Jantar mantra Protest, Brijbhushan Singh, Brijbhushan Sharan Singh

जंतर मंतर में 3 मई को मध्य रात्रि में हुई हंगामा पे बृजभूषण सिंह का पलटवर 

Trending News

बृजभूषण सिंह का कहना है की ” गंगा में मैडल बहाने से मुझे नहीं होगी फँसी,पहलवानो को कोर्ट  में देना होगा साबुत “

 

ब्रजभूषण शरण सिंह जी बोल  रहे है की-“मै कई बार पूछा की ये सब कब हुआ?और किसके साथ हुआ? मुझपर आरोप को लगे हुए पुरे चार महीने हो गए।अब तक कोई भी साबुत मेरे ख़िआलफ नहीं मिला.”

भारतीय कुस्ती संघ (WFI) के निवर्तमान माननिये राष्ट्रिय अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ( Brij Bhushan Sharan Singh) ने एक बार फिर से पहलवानों (Wrestlers Protest) के द्वारा लगाए हुए आरोपों पर पलटवार किया। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हो रहे एक कार्यक्रम में बृजभूषण शरण सिंह जी ने कहा की , भगवन मेरे से कुछ बड़ा काम करना चाहते है  इसीलिए मेरे पे ये आरोप लगाए जा रहे है । भारतीय जनता पार्टी के सांसद कहना है की गंगा में मेडल को बहा देने से मुझे फांसी नहीं होगी। खिलाड़ियों द्वारा मेरे खिलाफ कोर्ट और पुलिस को साबुत देना होगा। उन्होंने एक बार फिर दोहराते हुए बोला की अगर साबुत उनके खिलाफ सिध्द हुए, तो खुद  ब खुद फांसी लगा लेंगे। 

बृजभूषण सिंह ने बोला की-अगर गलत साबित हुआ तो गिरफ्तार हो जाऊँगा

बृजभूषण शरण सिंह जी ने बोला की-आगे आगे देखते जाइये की क्या होता है। अभी जाँच तो होने दीजिये।अब तो मेरे हाथ में खेल रहा नहीं,अब जो भी है ओ दिल्ली पुलिस के हाथ में है। उन्ही (पहलवानो) के निवेदन पे एफआईआर दर्ज हुई है। अब मै उनकी क्या ही मदद कर सकते है। गंगा जी में मेडल भी डालने गए थे,लेकिन गंगा जी में डालने के बजाय टिकैत को मेडल दे दिया। लग रहा है की अब मेरा कार्यकाल पूरा हो चूका है।”गिरफ्तारी के प्रश्न पे बोला की अगर मै गलत पाया गया तो गिरफ्तार हो जाऊँगा। 

मेडल बहा देने का इमोशनल ड्रामा कर रहे है पहलवान-बृजभूषण सिंह ने बोला

बृजभूषण शरण सिंह जी का बोलना है की-“मै बार-बार पूछ रहा हु की ये सब कब और कहा हुआ? और किसके साथ हुआ? मुझपे लगाए हुए आरोप को चार महीना हो गए है। अभी तक कोई भी साबुत मेरे खिलाफ नहीं मिला है। मै आज बोल रहा हु की एक भी आरोप मेरे पे सिध्द हुआ,तो मै खुद फांसी पे लटक जाऊंगा। मै आज भी इस बात पे कायम हूँ। ” बृजभूषण शरण सिंह जी ने बोला की अगर ये मेडल को गंगा जी में बहाना तो सिर्फ एक इमोशनल ड्रामा है।अगर इनके पास साबुत है तो ये कोर्ट और पुलिस को दे,वही मुझे फांसी देंगे।    

FAQ  Regarding Jantar Mantar Dharna

जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना?

जंतर मंतर में 3 मई को मध्य रात्रि में हुई हंगामा पे बृजभूषण सिंह का पलटवर

जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना क्यों है?

भारतीय कुस्ती संघ (WFI) के निवर्तमान माननिये राष्ट्रिय अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ( Brij Bhushan Sharan Singh) ने एक बार फिर से पहलवानों (Wrestlers Protest) के द्वारा लगाए हुए आरोपों पर पलटवार किया।

बृजभूषण सिंह का क्या कहना है ,धरना पे?

ब्रजभूषण शरण सिंह जी बोल  रहे है की- ” मै कई बार पूछा की ये सब कब हुआ?और किसके साथ हुआ मुझपर आरोप को लगे हुए पुरे चार महीने हो गए।अब तक कोई भी साबुत मेरे ख़िआलफ नहीं मिला।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *