Hariyana Live Update 2023

Hariyana Live Upadate: हरियाणा में 20 FIR , नूंह में लगा कर्फ्यू | साथ ही फरीदाबाद-गुरुग्राम में धारा 144 लागु हुआ।

Trending News

Hariyana Live Upadate: नूंह में दो समुदायों के बीच हुआ हिंसा।

Hariyana Live Update 2023

Hariyana Live Upadate: हरियाणा के नूंह जिले में हिन्दू संगठन के द्वारा यात्रा निकलने पर दो समुदायों के बीच हिंसा हो गयी। इस बीच आगजनी और जमकर पथराव किया गया। इस दौरान हरियाणा सरकार को नूह जिले में क़ानूनी व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए एक हप्ते के लिए केंद्र से रैपिड एक्शन फ़ोर्स की 20 कंपनियों की मांग की है। हरियाणा के सोहन और मेवात में हिन्दुओ के द्वारा यात्रा निकलने पर दो समुदायों के बीच जबरदस्त बवाल मचा।

Hariyana Live Upadate: यह हिंसा की आग देखते ही देखते गुरुग्राम, फरीदाबाद तक पहुंच गयी है। यह तनाव ब्रजमंडल यात्रा के दौरान दो समुदायों में टकराव के कारण हुआ, जो नूंह में शुरू हुई थी। देखते ही देखते यह हिंसा इतना बढ़ गया की दो होम गार्डस समेत 3 की मौत भी हो गई , जबकि इस हिंसा में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल भी है। हिंसा को देखते हुए इंटरनेट की सुविधा को तीन दिन के लिए रोक दिया गया है और साथ ही नूंह में कर्फ्यू भी लगा दिया गया है। इसके अलावा ग्रग्राम, फरीदाबाद और रेवाड़ी में स्कूलों को बंद कर दिया गया है, और जगहों पर धारा 144 भी लागु कर दी गई है।

Also Read : BRABU TDC Part 2 Result 2023 Declare

नोट:- ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे YouTube Channel को Subscribe करने के साथ साथ WhatsApp Group को भी Join करें ताकि आपसे कोई भी Notification छुट न जाए

हिंसा की शुरुआत कैसे हुई

हरियाणा के जिला नूंह में हिन्दू संगठनो ने तरफ से यह तय था की ब्रजमंडल यात्रा निकली जाएगी। पुरे प्लान के मुताबित मेवात में शिव मंदिर के सामने से ब्रजमंडल यात्रा निकली ही जा रही थी , तभी यात्रा पर पथराव शुरू हो गया। बजंरंग दल के कई कार्यकर्ता पहुंचे थे इस ब्रजमंडल यात्रा में। इस यात्रा में अधिक से अधिक लोगो से पहुंचने के लिए मोनू मानेसर एक वीडियो को शेयर कर के अपील की थी। इतना ही नहीं मोनू मानेसर ने वीडियो के माध्यम से यह भी कहा था की वह खुद भी इस रैली में शामिल होगा। हालाँकि मोनू मानेसर इस यात्रा में शामिल नहीं हो पाया था, बिट्टू बजंरंगी नाम के कथित एक गोरक्षक के शामिल होने के कारण ही तनाव बढ़ा।

FAQ:

मेवात की घटना ?

मेवात में शिव मंदिर के सामने से ब्रजमंडल यात्रा निकली ही जा रही थी , तभी यात्रा पर पथराव शुरू हो गया।

मेवात न्यूज़ ?

मेवात में हिन्दुओ के द्वारा यात्रा निकलने पर दो समुदायों के बीच जबरदस्त बवाल मचा। यह हिंसा की आग देखते ही देखते गुरुग्राम, फरीदाबाद तक पहुंच गयी है।

नूंह न्यूज़ ?

हरियाणा के नूंह जिले में हिन्दू संगठन के द्वारा यात्रा निकलने पर दो समुदायों के बीच हिंसा हो गयी। इस बीच आगजनी और जमकर पथराव किया गया। इस दौरान हरियाणा सरकार को नूह जिले में क़ानूनी व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए एक हप्ते के लिए केंद्र से रैपिड एक्शन फ़ोर्स की 20 कंपनियों की मांग की है।

2 thoughts on “Hariyana Live Upadate: हरियाणा में 20 FIR , नूंह में लगा कर्फ्यू | साथ ही फरीदाबाद-गुरुग्राम में धारा 144 लागु हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *