77 Independence Day 2023 in Hindi :- आज ही के दिन यानी 15 अगस्त के दिन ही स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाया जाता है
77 Independence Day 2023 in Hindi :- जैसा की आप सभी को पता है की भारत लगभग 200 वर्षो तक क्रूर अंग्रेज शासको का गुलाम रहा है, और इसी गुलामी से भारत वर्ष को आजादी बीते 15 अगस्त, 1947 को मिली थी, वही आज का यह दिन भारत मे रहने वाले हर एक व्यक्ति के लिए बहुत खास है, आज के दिन लोग जश्न मना कर उन वीरो को याद करते है जिन्हों ने हम भारत वाशियो को अंग्रेजो के गुलामी से मुक्ति दिलाई है, आइए जानते है की आज यानी 15 अगस्त के दिन ही आजादी के लिए क्यों चुना गया, आखिर क्या है इसके पीछे की सचाई
Also Read : 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस 2023 की हर एक जानकारी
नोट:- ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे YouTube Channel को Subscribe करने के साथ साथ WhatsApp Group को भी Join करें ताकि आपसे कोई भी Notification छुट न जाए
77 Independence Day 2023 in Hindi
Independence day 2023: जैसे की आप सभी को पता है 15 अगस्त 1947 को क्रूर अंग्रेज शासको की गुलामी से भारत वर्ष को आजादी मिली थी, जिसके बाद से भारत एक पूर्ण स्वतंत्र देश बन पाया, बता दे की आज के दिन हर एक देशवासी के लिए गर्व का बात है, वही आज पूरे देश भर मे जश्न उलाश तथा रंग विरंग की मिठाइयो से लोग अपने आप को आनंदित करेंगे, आज पूरे देश भर मे झंडा फहरा कर खुरमा, लड्डू तथा जलेबिया बांटकर कर धूम धाम से आजादी के महोत्सव यानी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को मनाया जाता है
आखिर 15 अगस्त को क्यों मनाया जाता है स्वतंत्रता दिवस?
15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाते :- ब्रिटिश शासन की माने तो बीते 30 जून 1948 को भारत वर्ष को आजादी मिलने वाली थी, लेकिन उसी समय पंडित जवाहर लाल नेहरू तथा जिन्ना भारत और पाकिस्तान के बंटवारा को लेकर मुद्दा उठा दिए, बता दे की जिन्ना को पाकिस्तान की मांग पर लोगो मे सांप्रदायिक झगडा का भावना उत्पन्न होने लगा जिसको देख कर भारत वर्ष को 15 अगस्त, 1947 को ही आजाद करने का फैसला लिया गया, बता दे की 4 जुलाई, 1947 को माउण्टबेटन के द्वारा ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स में इंडियन इंडिपेंडेंस के लिए बिल पेश किया गया था जिसे ब्रिटिश संसद के द्वार तुरंत ही मंजूरी दे दी गई, वही भारत 15 अगस्त, 1947 के दिन आजाद होगया
तारीख 15 अगस्त को ही क्यों चुना गया?
Independence Day 2023 in Hindi:बताते चले की भारत के आखिरी वायसराय लार्ड माउण्टबेटन की जिंदगी मे 15 अगस्त बहुत मायने रखता है या यू बोले तो यह दिन लार्ड माउण्टबेटन के लिए बहुत खास है क्योंकि 15 अगस्त, 1945 के दिन द्वितीय विश्र्व युद्ध के समय ब्रिटिश के समक्ष जापानी आर्मी ने हथियार डाला था और खुद को ब्रिटिश के सामने आत्मसमर्पण किया था, वही उस समय लार्ड माउण्टबेटन ब्रिटिश की सेना मे अलाइड फोर्सेज़ में कमांडर थे, साथ ही बता दे की जापानी सेना ने द्वितीय विश्र्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश के सामने अपना हथियार डाल दिए थे तो यह सबका श्रेय लार्ड माउण्टबेटन को जाता है
तो यही एक सबसे बड़ी वजह है की 15 अगस्त को लार्ड माउण्टबेटन अपना सबसे प्रिय तारीख मानते है और यही सबसे बड़ी वजह है की 15 अगस्त का दिन भारत की आजादी के लिए चुना गया था
Table of Contents
FAQ:
ये स्वतंत्रता दिवस 76वां है या 77वां?
Independence Day 2023 in Hindi:बता दे की भारत वर्ष मे पहला स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 1947 मे मनाया गया था और इस वर्ष यह 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है, लेकिन आधिकारिक तौर पर अगर बात करें तो इस साल 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है
इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस का थीम क्या है?
Independence Day 2023 in Hindi:बता दे की इस साल यानी 15 अगस्त, 2023 के स्वतंत्रता दिवस थीम है :- आजादी का अमृत महोत्सव के साथ ‘नेशन फर्स्ट, ऑल्वेज फर्स्ट’ यानी ‘राष्ट्र पहले, हमेशा पहले’ है