SDM Jyoti Mourya-Alok Mourya

SDM Jyoti Maurya Case: एसडीएम ज्योति मौर्य मामले में एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ, कमांडेट मनीष दुबे पर विभागीय जाँच और सस्पेंड करने का हुआ आदेश

Trending News

Alok Maurya – SDM Jyoti Maurya Case : एसडीएम ज्योति मौर्य ने अपने पति अलोक मौर्य पर दहेज़ पीड़न और धोखे से शादी करने का आरोप लगाया है।

SDM Jyoti Mourya-Alok Mourya

SDM Jyoti Maurya Case: कमांडेट होमगार्ड मनीष दुबे एक बार फिर से चर्चा में जिसकी वजह बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्य है , इस मामले में कमांडेट होमगार्ड मनीष दुबे बुरे तरह से फास गए है। उतर प्रदेश डीजी होमगार्ड विजय कुमार मौर्य ने मनीष दुबे पर विभागीय करवाई करने और उनको सस्पेंड करने का आदेश दिया है। आपको बता दें की प्रयागराज के रहने वाले आलोक मौर्य ने एसडीएम ज्योति मौर्य पर एक गंभीर आरोप लगाए थे। इन पति-पत्नी के बीच का झगड़ा मिडिया का सुर्खिया बन गया है।

यह भी पढ़िए : बिहार में 170461 पदों पर शिक्षकों पद के लिए बम्पर बहाली आई है

बहुत बुरे तरह से फंसे महोबा कमांडेट होमगार्ड मनीष दुबे |

SDM Jyoti Maurya Case: आलोक मौर्य की शादी एसडीएम ज्योति मौर्य के साथ 10 साल पहले हुई थी। पति आलोक मौर्य का कहना है की उनकी पत्नी एसडीएम ज्योति मौर्य का अवैध संबंध गाजियाबाद के होमगार्ड कमांडेट मनीष दुबे के साथ है। आलोक मौर्य ये दावा कर रहे है कि वे फरवरी माह में इन दोनों लोगो को सरकारी आवास पर आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है, तो वही पत्नी एसडीएम ज्योति मौर्य ने भी अपने पति आलोक मौर्य पे दहेज़ पीडन और देखे से शादी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस मामले का शिकायत प्रयागराज के धूमनगंज थाने में दर्ज करवाई है।

FAQ :-

ज्योति मौर्य लेटेस्ट न्यूज

SDM Jyoti Maurya Case: कमांडेट होमगार्ड मनीष दुबे एक बार फिर से चर्चा में जिसकी वजह बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्य है , इस मामले में कमांडेट होमगार्ड मनीष दुबे बुरे तरह से फास गए है। उतर प्रदेश डीजी होमगार्ड विजय कुमार मौर्य ने मनीष दुबे पर विभागीय करवाई करने और उनको सस्पेंड करने का आदेश दिया है। आपको बता दें की प्रयागराज के रहने वाले आलोक मौर्य ने एसडीएम ज्योति मौर्य पर एक गंभीर आरोप लगाए थे। इन पति-पत्नी के बीच का झगड़ा मिडिया का सुर्खिया बन गया है।

कमांडेट होमगार्ड मनीष दुबे सस्पेंड या नहीं

प्रयागराज डीआईजी होमगार्ड कि रिपोर्ट के मुताबित मनीष दुबे पर विभागीय जाँच शुरू करने और मनीष दुबे को सस्पेंड करने कि सिफारिश कि गई है। सबूतों को देखते हुए डीजी होमगार्ड विजय कुमार मौर्य ने मनीष दुबे पर कार्रवाई करने का आदेश जारी कर दिया है।

पति आलोक का क्या दावा

आलोक मौर्य ये दावा कर रहे है कि वे फरवरी माह में इन दोनों लोगो को सरकारी आवास पर आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है

विभागीय जाँच और सस्पेंड करने का आदेश

SDM Jyoti Maurya Case: आलोक मौर्य ने बताया है कि मैं चतुर्थ श्रेणी की नौकरी कर के अपनी पत्नी को उच्च शिक्षा दिलाया और अधिकारी बनाने के बाद मुझे छोड़ना चाहती है। अब ये मामला पति-पत्नी और वो वाला का विवाद लखनऊ तक पहुंच गया है। जिसमे एसडीएम ज्योति मौर्य ने अपनी सफाई उच्च अधिकारियो के सामने पेश कि। शासन ने अब इस मामले कि जाँच कि जिमेवारी प्रयागराज के डीआईजी होमगार्ड को सौपा गया है। पति आलोक मौर्य का लगाया गया आरोप जाँच रिपोर्ट में सही निकला है। प्रयागराज डीआईजी होमगार्ड कि रिपोर्ट के मुताबित मनीष दुबे पर विभागीय जाँच शुरू करने और मनीष दुबे को सस्पेंड करने कि सिफारिश कि गई है। सबूतों को देखते हुए डीजी होमगार्ड विजय कुमार मौर्य ने मनीष दुबे पर कार्रवाई करने का आदेश जारी कर दिया है।

1 thought on “SDM Jyoti Maurya Case: एसडीएम ज्योति मौर्य मामले में एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ, कमांडेट मनीष दुबे पर विभागीय जाँच और सस्पेंड करने का हुआ आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *