Haryana Nuh Violence LIVE Updates

Haryana Nuh Violence LIVE Updates: नूंह हिंसा पर क्या बोले हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री (Hariyana CM)

Trending News

Haryana Nuh Violence LIVE Updates : हरियाणा के अंदर 2.7 करोड़ आबादी है और मात्र 60 हजार जवान है। नहीं हो सकती है पुलिस से हर एक व्यक्ति की सुरक्षा।

Haryana Nuh Violence LIVE Updates

Haryana Nuh Violence LIVE Updates : हरियाणा के अंदर हुई हिंसा को लेकर के बात सामने आई है, जिसमे हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री (Hariyana CM) का कहना है की हिंसा में जो भी नुकसान हुआ है उसका वसूली दंगाइयों से किया जायेगा। माननीय मुख्यमंत्री ने ये भी कहा की दंगा करने वालो के खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी। उन्होंने कहा की नुकसान का आकलन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। हमलोग हालात पर बहुत बारीकी से नजर बनाए हुए है। मै लोगो से अपील करता हु की सभी लोग शांति बनाए रखे।

Also Read : हरियाणा में 20 FIR , नूंह में लगा कर्फ्यू | साथ ही फरीदाबाद-गुरुग्राम में धारा 144 लागु हुआ

नोट:- ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे YouTube Channel को Subscribe करने के साथ साथ WhatsApp Group को भी Join करें ताकि आपसे कोई भी Notification छुट न जाए

Haryana Nuh Violence LIVE Updates: माननीय मख्यमंत्री (Hariyan CM) खट्टर कहा की प्रदेश की कुल आबादी 2.7 करोड़ है और हमारे पास जवानो की संख्या मात्रा 60 हजार है। इस स्थिति में हर एक व्यक्ति की सुरक्षा नहीं कर सकती है पुलिस। हमने केंद्र से 4 अतिरिक्त कम्पनिया अर्धसैनिक बल की मांगी है। हमें प्रदेश में शांति और सद्भाव को कायम रखना होगा। माननीय मुख्यमंत्री (Hariyana CM) ने ये भी कहा की यह मामला गोरक्षा की मुद्दा है। इस मामला की जिम्मेदारी पुलिस प्रवर्तन को लेनी होगी। इस मामला के लिए 100 जवान को तैनात किया जाएगा। साथ ही मै मुस्लिम युवाओ को भी प्रोत्साहित करता हूँ कि वो भी गोरक्षा के लिए आगे आए।

Haryana Nuh Violence LIVE Updates: माननीय मुख्यमंत्री (Hariyana CM) ने बताया की मोनू मानेसर पर राजस्थान पुलिस ने केस भी किया था। लेकिन हमारे पास इसकी कोई भी इनपुट नहीं है। राजस्थान पुलिस इस मामले में लगी हुई है। हमलोग एक-एक फ़ोन कॉल्स और सीसीटीवी कैमरे की तलाशी कर रहे है। सभी कैमरे और कॉल्स की जाँच करने के आधार पर 116 लोगों को गिरफ्दार कर लिया गया है और साथ ही 190 से अधिक लोगों को पुलिस की हिरासत में रखा गया है।

FAQ:

हरियाणा की कुल आबादी कितनी है?

प्रदेश की कुल आबादी 2.7 करोड़ है

हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री ने ऐसा क्या बोल दिया ?

माननीय मख्यमंत्री (Hariyan CM) खट्टर कहा की प्रदेश की कुल आबादी 2.7 करोड़ है और हमारे पास जवानो की संख्या मात्रा 60 हजार है। इस स्थिति में हर एक व्यक्ति की सुरक्षा नहीं कर सकती है पुलिस।

नुकसान की भरपाई कौन करेगा?

रियाणा के माननीय मुख्यमंत्री (Hariyana CM) का कहना है की हिंसा में जो भी नुकसान हुआ है उसका वसूली दंगाइयों से किया जायेगा।

अभी तक कुल कितने लोगों को गिरफ्दार कर लिया गया है ?

सभी कैमरे और कॉल्स की जाँच करने के आधार पर 116 लोगों को गिरफ्दार कर लिया गया है और साथ ही 190 से अधिक लोगों को पुलिस की हिरासत में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *