Why is the statue of Ram Lala's black?

आखिर क्यों है राम लला की मूर्ति काली? जाने पूरी सच्चाई!

Religion

Why is the statue of Ram Lala’s black?: आज यानि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या मे श्री राम लला के मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाना है, जिसके लिए कुल 84 Second का समय खास माना गया है, श्री धाम अयोध्या के राम लला के मंदिर मे स्थापित श्री राम लला के मूर्ति का रंग काला इस लिए है क्योंकि जिस पथर से राम लला की मूर्ति बनाई गई है उस पथर का नाम कृष्णशिला है| जानकारी के लिए बता दे की इस मूर्ति को तयार करने वाले शिल्पकार अरुण योगिराज की पत्नी विजेता योगिराज ने कहा की कृष्णशिला पथर का मूर्ति बनाने के पीछे क्या है खास वजह?

जानकारी के लिए बताया दे की श्री धाम आयोध्य मे मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तयारी जोरों सोरो से चल रही है, वही मंदिर के गर्वगृह मे स्थापित राम लला की मूर्ति के दर्शन का सौभाग्य करोड़ों भक्तों को प्राप्त हुआ जो की काफी खुसी की बात है लेकिन ज्यादा तर भक्तों की मन मे यह सवाल होगा की आखिर क्यों है श्री राम लला की मूर्ति काली? आखिर क्यों श्री राम लला के मूर्ति का रंग काला रखा  गया है 

इस वजह से मूर्ति का रंग है काला 

Why is the statue of Ram Lala’s black?: बता दे की शिल्पकार अरुण योगीराज की पत्नी विजेता योगीराज की माने तो यह मूर्ति कृष्णशिला पथर से बनी हुई है वही बात करें की श्री राम लला के मूर्ति का रंग काला इस लिए रखा गया है क्योंकि कृष्णशिला पथर की गुणों से भारी हुई है जैसे की अगर कई श्रद्धालु श्री राम लला के मूर्ति पर दूध चढ़ते है तो पुनः उस दूध का उपभोग भी कर सकते है यानि की इस पथर मे दूध के साथ कोई भी रिएक्शन नहीं होगा, (Why is the statue of Ram Lala’s black?) तथा दूध के गुणों के अंदर कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा, बता दे की कृष्णशिला पथर किसी भी ऐसिड, पनि तथा आग से रिएक्शन नहीं करता है, वही आने वाले हजारों वर्षों से ज्यादा समय तक यह मूर्ति कायम रहेगा| जानकारी के लिए बताया दे की योगिराज ने प्रभु श्री राम की मूर्ति को बनाते वक्त उन्होंने एक ऋषि के समान अपनी जीवन को व्यतीत किए थे, वही अरुण योगिराज पांचवी पीढ़ी के मूर्ति कर है, जिन्हों ने 11 वर्षों मे पथरो को तराशना तथा नक्काशी के कामों को करना प्रारंभ कर दिए थे 

प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का समय क्यों है खास 

Ram Lala Pran Parishtha Timing: तो जैसे की आप सभी को पता है की आज यानि 22 जनवरी 2024 को आयोध्य जी मे श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया है, वही मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा बीते 16 जनवरी 2024 से ही शुरू हो गई है | बताया दे की मुख्य प्राण प्रतिष्ठा आज यानि 22 जनवरी 2024 को मंदिर के गर्वगृह मे की जानी है | जानकारी के लिए बताया दे की श्री राम लला के मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा अभिजीत मुहूर्त मे किया जाना है| आज यानि 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक अभिजीत मुहूर्त मे श्री राम लला के मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा, वही यह मुहूर्त 84 सेकंड का रहेगा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *