IDBI Bank Bharti 2023

IDBI Bank Bharti 2023: 2100 पदो पर निकली बंपर बहाली, मिलेगी 31000 की सैलरी, जाने आवेदन प्रक्रियाI

Naukari

आईडीबीआई बैंक ने 2100 पदों के लिए ग्रेजुएट युवाओं भर्ती नॉटिस जारी की है। इन पदों पर जूनियर असिस्टेंट और एग्जीक्यूटिव के 2100 वैकेंसी हैं। आवेदन की प्रक्रिया ibpsonline.ibps.in/idbiesonov23 पर शुरू हो गई है।

IDBI Bank Bharti 2023: आईडीबीआई बैंक ने 2100 पदों पर ग्रेजुएट युवाओं के लिए भर्ती आयोजित की है। इसमें 800 जूनियर असिस्टेंट मैनेजर और 1300 एग्जीक्यूटिव (सेल्स एवं ऑपरेशन) की वैकेंसी हैं। 324 जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पदों में अनारक्षित, जबकि 558 एग्जीक्यूटिव पदों में अनारक्षित हैं। आवेदन की प्रक्रिया 22 नवंबर से शुरू हो गई है और अंतिम तिथि 6 दिसंबर है। फीस भुगतान की अंतिम तारीख भी 6 दिसंबर है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बैंक की वेबसाइट पर जाएं।

IDBI Bank Recruitment 2023 Overview

Organisation IDBI Bank
Job CategoryIDBI bank Bharti 2023
Job LocationAll India
Salary31000
Total Post2100
Last date For Exam30 दिसंबर, 2023, 31 दिसंबर, 2023
One Plus12 Launch date in indiaVisit Now Fast
Age Limitकम से कम 20 साल और अधिकतम 25 साल

IDBI Bank Bharti 2023 शैक्षणिक योग्यता

जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के लिए योग्यता बैचलर डिग्री में कम से कम 60% अंक। एससी, एसटी, दिव्यांग उम्मीदवारों को कम से कम 55% अंकों से पास होना आवश्यक है। एग्जीक्यूटिव सेल्स एंड ऑपरेशन्स के लिए योग्यता: किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट।

IDBI Bank Bharti 2023 आयु सीमा

उम्र सीमा – कम से कम 20 साल और अधिकतम 25 साल। जन्म 2 नवंबर 1998 से पहले और 1 नवंबर 2003 के ब नहीं हुआ होना चाहिए। एससी और एसटी वर्ग को आयु में पांच वर्ष की छूट और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

IDBI Bank Bharti 2023 सैलरी

जूनियर असिस्टेंट मैनेजर की सैलरी: सीटीसी 6.14 लाख से 6.50 लाख (क्लास ए सिटी) के बीच होगी। एग्जीक्यूटिव सेल्स एंड ऑपरेशन्स की वेतन संरचना: पहले साल – 29,000/- रुपये प्रति माह, और दूसरे साल – 31,000/- रुपये प्रति माह।

IDBI Bank Bharti 2023 चयन प्रक्रिय

1ऑनलाइन टेस्ट
2डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
3पर्सनल इंटरव्यू
4और प्री-रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट

IDBI bank भर्ती परीक्षा कब होगी?

जूनियर असिस्टेंट मैनेजर31 दिसंबर, 2023
एग्जीक्यूटिव30 दिसंबर, 2023
Join Our WhatsApp GroupJoin Now Fast

दो घंटे की लिखित परीक्षा में 200 प्रश्न आएंगे जिनमें सभी प्रश्न MCQ टाइप होंगे। लॉजिकल रीजनिंग, डाटा एनालिटिक्स और इंटरप्रिटेशन के लिए 60 प्रश्न (60 अंक), इंग्लिश लैंग्वेज के लिए 40 प्रश्न (40 अंक), क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के लिए 40 प्रश्न (40 अंक), जनरल इकोनॉमी बैंकिंग अवेयरनेस और कंप्यूटर आईडी के लिए 60 प्रश्न (60 अंक) होंगे। हर Question के गलत उत्तर पर प्रश्न के एक चौथाई अंक कटेगा।

IDbi bank भर्ती फॉर्म के कितने रुपये लगेगें?

आईडीबीआई बैंक भर्ती फॉर्म 2023 में फॉर्म भरने के 1000 रुपए देने होंगे फार्म की फीस है हजार रुपया! Sc, St और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए – 200 अपने शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, आदि के माध्यम से कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *