सीमा पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही है या नहीं इस बात को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है। यूपी पुलिस और जाँच एजेंसिया इस मामले को लेकर लगातार जाँच में जुटी हुई है।
सचिन मीना और उसकी प्रेमिका सीमा हैदर के साथ केंद्रीय जाँच एजेंसियों सहित यूपी एसटीएस की पूछताछ लगभग पूरी हो गई है। यूपी एटीएस ने सचिन और सीमा से उनकी ऑनलाइन दोस्ती से लेकर सीमा की भारत आने तक की जानकारी पुरे तीन दिन तक ली है। जिसमे बहुत सरे बातो का खुलाशा हुआ है।
इसी के साथ सीमा हैदर की पाकिस्तान से भारत आने का पूरी प्लानिंग का पर्दा फास हुआ। यूपी पुलिस के मुताबित अभी तक सीमा एक पाकिस्तान की जासूस है ऐसा कोई साबुत नहीं मिला है। यह मामला पूरा प्रेम-प्रसंग का लग रहा है। साथ ही यूपी पुलिस यह खुलासा की है की भारत आने में खर्च हुई रकम कहा से आई जिससे सीमा अपने बच्चो के साथ भरता आई। इसकी पूरी जानकारी को पुलिस ने पुस्टि की है।
दरसल , बुधवार को यूपी डीजीपी कार्यालय ने एक जानकारी साझा की है जिसमे बताया गया है की भारत आने में लाखों रुपया खर्च की है सीमा हैदर ने। यूपी पुलिस के मुताबित गुलाम हैदर 2019 में काम करने के लिए सऊदी अरब गए थे वो सीमा हैदर के पति है। गुलाम हैदर प्रत्येक महीना 70-80 हजार रुपया अपनी पत्नी सीमा हैदर को खर्च के लिए भजते थे। जिसमे से सीमा हैदर 20-25 हजार रुपया की बचत हर महीना कर रही थी ये रुपया माकन के किराया , बच्चो का स्कूल फ़ीस , और घर खर्च के बाद बचती थी। और साथ ही साथ सीमा हैदर अपने गांव में 1 लाख रुपया की 2 कमिटी 20 महीना के लिए डाल रखी थी।
क्या सीमा हैदर और उसके बच्चों को भारत सरकार पाकिस्तान भेजेगी ?
यूपी एटीएस की पूछताछ लगभग पूरी हो गई है। साथ ही लखनऊ से भेजी गयी नोएडा में टीम वापस लखनऊ आ गयी है। एटीएस की टीम अपनी रिपोर्ट यूपी गृह मंत्रालय को भेजेगी। और इस रिपोर्ट में यूपी पुलिस को मिली पूरी जानकारी को शामिल किया गया है। जिसके आधार पर अब गृह मंत्रालय फैसला लेगी की सीमा हैदर और उसके चारों बच्चों को पाकिस्तान डिपोर्ट किया जायेगा या नहीं।
Table of Contents
FAQ
सीमा पाकिस्तान की जासूस है या नहीं ?
सीमा पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही है या नहीं इस बात को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है।
सीमा के पास रुपया कहा से आया भारत आने के लिए ?
गुलाम हैदर प्रत्येक महीना 70-80 हजार रुपया अपनी पत्नी सीमा हैदर को खर्च के लिए भजते थे। जिसमे से सीमा हैदर 20-25 हजार रुपया की बचत हर महीना कर रही थी ये रुपया माकन के किराया , बच्चो का स्कूल फ़ीस , और घर खर्च के बाद बचती थी। और साथ ही साथ सीमा हैदर अपने गांव में 1 लाख रुपया की 2 कमिटी 20 महीना के लिए डाल रखी थी।
सीमा का पाकिस्तान में किससे शादी की थी ?
सीमा की शादी पाकिस्तान में गुलाम हैदर से हुई थी जो काम करने के लिए 2019 में सऊदी अरब चले गए है।
क्या सीमा हैदर और उसके बच्चों को भारत सरकार पाकिस्तान भेजेगी ?
एटीएस की टीम अपनी रिपोर्ट यूपी गृह मंत्रालय को भेजेगी। और इस रिपोर्ट में यूपी पुलिस को मिली पूरी जानकारी को शामिल किया गया है। जिसके आधार पर अब गृह मंत्रालय फैसला लेगी की सीमा हैदर और उसके चारों बच्चों को पाकिस्तान डिपोर्ट किया जायेगा या नहीं।
2 thoughts on “सीमा-सचिन से मोहब्बत करती है या कोई साजिश है? भारत आने से पहले सीमा क्यूँ कर रही थी 25 हजार की सेविंग।”