अगर आप लोग सूफी गानों के दिवाने है या सूफी सॉग सुनना पसंद करते हैं तो आज आप के लिए लाए हैं, एक धमाकेदार सूफी सॉग और उससे जुड़ी जानकारीयाँ।
सिंगर दिव्या ने इस गाने को दी एक नई पहचान:-
कैलाश खेर के द्वारा गाये इस गाने से प्रेरित होकर प्रचलित सूफी सिंगर एण्ड एक्टर दिव्या ने इस गाने को अपनी मीठी आवाज मे बड़ी ही सहजता से गाया है जो कि बहुत ही कर्णप्रिय गाना है।
डायरेक्टर एवं प्रोड्यूसर के बारे में संक्षिप्त विवरण:-
इस गाने को मशहूर डायरेक्टर डॉ. अनील पाल ने बहुत ही बड़े पैमाने पर फिल्माया है, अगर बात करे Choreography की तो वो भी डायरेक्टर डॉ. अनील पाल द्वारा ही बड़े ही अच्छे से किया गया है।
इस गाने के प्रोड्यूसर डॉ. सौरभ सिंह है जो कि इससे पहले भी बहुत सारे सुपरहिट गानों को प्रोड्यूस कर चुके है और आगे भी इनके बहुत सारे प्रोजेक्ट इसी चैनल पर देखने को मिलेंगे।
गाने में सिंगर दिव्या ने अपनी आवाज के साथ-साथ अदाकारी का भी बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके साथ डॉ. रितु जैन, जयश्री राव, पिंकी वर्मा, एमोन एवं आराध्या ने बैकग्राउंड में अपनी अदाकारी बहुत ही खुबसुरती से निभाई है, गाने की रिकॉडिंग जयपुर के मशहूर रिकॉडिंग स्टुडियों पीबी म्युजिक स्टुडियों में हुई है, बात करे विडियोग्राफी और एडिटंग की तो लेन्सेप्सन कंपनी द्वारा इसे की गई है और साथ-ही-साथ सर्पोटिंग मेम्बर त्रिपुरारी झा, विशाल तिवारी, हर्ष यादव व अंशिका ने इस गाने को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। I
इन जगहों पे शूटिंग हुई थी इस गीत की
गाने का फिल्मांकन बहुत ही सुंदर वादियों एवं ऐतिहासिक स्थलों पे किया गया है जो कि राजस्थान की राजधानी एवं बहुत ही खुबसूरत शहर जयपुर की विभिन्न जगहों, जैसे कि आमेर का किला, जल महल, एवं बहुत ही ऐतिहासिक व पुराने मंदिर जहाँ पर श्रीदेवी की बेटी जानवी कपुर की मुवी धड़क के बहुत सारे सीन फिलमाए गए थे, और हाल ही में करण जौहर की फिल्म Mr. and Ms. Mahi की शुटिंग भी यहीं हुई है जो कि कृष्ण और मीरा के एक साथ सुशोभित मंदिर जिसका नाम श्री जगत शीरोमणी है जो कि आमेर में स्थित है।
आइए जानते है इस गाने की पीछे की कहानी :
यह एक सूफी सॉग है जो कि एक एल्बम “कैलाशा चॉदा” से लिया गया है जो कि कैलाश खेर द्वारा लिखा और गाया गया था। कैलाश खेर अपने इस गाने के हर एक शब्द के द्वारा बता रहे थे कि एक मनुष्य की आत्मा के साथ सर्वशक्तिमान के मिलन को कैसे Celebrate करते है।
आप इस गाने को युट्युब चैनल Diva Studio पर या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सुन सकते है और साथ-ही-साथ इस गाने को लाईक, शेयर और सब्स्क्राइब् भी कर सकते हैं।
Aaj Mere Piya Ghar Aavenge Song | Watch Now |
Diva Studio Official YouTube Channel | Subscribe Now |