Leo Box Office Collection Worldwide Day 8 Till Now: कंगराज द्वारा निर्देशित थलपति विजय की Film “लियो” जिसने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना शुरू कर दिया, वहीं इसके करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन देख कर बॉलीवुड भी दंग रह गया, लेकिन अब ऐसा हो गया थलपति विजय की थ्रिलर से भरपूर फिल्म बीते 6 दिन पहले सिनेमा घरों में काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया, वही जैसे-जैसे यह प्रमुख त्योहार जैसे नवरात्रि और दशहरा खत्म हुआ ठीक वैसे विजय की फिल्म ने अपना रफ्तार खो दिया है, (Leo Box Office Collection Worldwide Day 7 Till Now) इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की माने तो सातवें दिन फिल्म “Leo” ने पूरे 14 करोड रुपए कमाए थे, जो छठे दिन की कमाई से 55.75 फ़ीसदी तक काम रेवेन्यू है, और वही आठवें दिन यह संख्या गिरकर 11 करोड रुपए हो गई है, जो की इस मूवी का डाउनफॉल होते हुए नजर आ रहा है
Leo Box Office Collection Worldwide Day 8 Till Now
Leo Box Office Collection Worldwide Day 8: लोकेश कंगराज द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म “Leo” देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी ज्यादा धमाल मचाया और इस फिल्म में थलपति विजय मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं, और इन्हें देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी ज्यादा प्यार मिल रहा है, वही इस फिल्म को लेकर अगर अपन बात करें तो सिनेमा घरों में 8 दिनों तक चलने के बाद लोकेश कंगराज द्वारा निर्देशित फिल्म “LEO” की कुल कमाई लगभग 275.27 करोड रुपए है, वहीं दोपहर के शो तक बृहस्पतिवार को फिल्म की कुल तमिल ऑक्युपेंसी 22.1 फ़ीसदी तक नोट किया गया है, वही इस फिल्म के निर्माता के माने तो Film रिलीज के 6 दिन के भीतर दुनिया भर से 500 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है लेकिन यह अभी भी रजनीकांत की फिल्म जेलर से 100 करोड रुपए काम की कमाई की है वही रजनीकांत की फिल्म जेलर वैश्विक स्तर पर 604 करोड रुपए का रेवेन्यू जेनरेट कर बॉलीवुड को पीछे छोड़ दिया
रमेश बाला ने बताया
Leo Box Office Collection Worldwide Day 8 Till Now: व्यापार विशेषज्ञ रमेश बालाजी ने बताया कि तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में पहले सप्ताह के कलेक्शन में फिल्म जेलर लोकेश कांग्रेस द्वारा निर्देशित फिल्म लियो से आगे है, जबकि ऐसाकयास लगाया गया था कितमिल के मशहूर फिल्म डायरेक्टर लोकेश कंगराज द्वारा निर्देशित फिल्म लियोरजनीकांत की फिल्म जेलरकी कमाई का रिकॉर्ड को तोड़ देगी लेकिन ऐसा कर पाना फिल्म लियो के लिए कठिन रहा
Leo Box Office Collection Worldwide Day 1 Till Now | Visit Now |
Bihar Police Recruitment 2023 | Visit Now |
Join Our whatsApp Group | Join Now For Free |
फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है
Leo Box Office Collection Worldwide Day 8 Till Now: आपकी जानकारी के लिए बता दे कीलोकेश कांग्रेस द्वारा निर्देशित फिल्म में कई बड़े-बड़ेअभिनेता और अभिनेत्रियांशामिल है जैसे संजय दत्त, तृषा कृष्णन और अर्जुन सरजाजैसे अभिनेता फिल्म लियो में अभी भी बॉक्स ऑफिस के कुछ रिकॉर्ड तोड़ने कीगुंजाइश कर रहे हैं क्योंकि यह अभी अपने दूसरे सप्ताह मेंप्रवेश कर चुकी है, और आने वाले दिनों मेंफिल्म के कंपटीशन में कोई भी बड़ी फिल्म की रिलीज नहीं होने वाली है तो ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि वीकेंड होते होते कहीं फिल्म का किस्मत पलट ना जाए
थलपति विजय की नई फिल्म
Leo Box Office Collection Worldwide Day 8 Till Now: थलपति विजय के फैंस फॉलोअर्स अब हमारे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भीमिल जाएंगे वहींअब इस बीच विजयने अपनी अगली फिल्मपर जोरू शुरू से काम करना शुरू कर दिया है वहीं इस फिल्म का नाम थलपति 68 है। विजय की नई फिल्म थलपति 68 को चेन्नई में लॉन्चकरने का प्लान है वही इस फिल्म का निर्देश वेंकट प्रभुकरेंगे जिसमें मीनाक्षी चौधरी प्रशांत मोहन और प्रभु देवा जैसेमहानअभिनेता शामिल होंगे, और सबसे बड़ी बात यह है कि युवान शंकर राजा इस फिल्म के लिए संगीत को तैयार कर रहे हैं जो अगले साल रिलीज होनी है तो इस फिल्म को लेकरफैंस भी इंतजार करेंगे और खासकर हमें भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहेगा
Leo Box Office Collection Worldwide Day 1
थलपति विजय की फिल्म “Leo”की पहले दिन की कमाई 148 करोड रुपए थी
Leo Box Office Collection Worldwide Day 2
फिल्म “Leo” की कमाई दूसरे दिन 70 करोड रुपए की थी, वही यह आंखें वर्ल्डवाइड नहीं है
Leo Box Office Collection Worldwide Day 3
फिल्म “Leo” की वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 290 करोड रुपए की थी
Leo Box Office Collection Worldwide Day 4
चौथे दिन तक फिल्म Leo की कमाई 400 करोड़ हो गई थी यानी की 100 करोड़ प्रतिदिन फिल्म Leo ने कमाया